वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘दीपोत्सव’ के साथ प्रतिभाओं की धूम
आज वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर के प्रांगण में ‘दीपोत्सव‘ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा-1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसमें क्रमशः वन्दनवार सज्जा, थाल सज्जा, रंगोली बनाना, मटका सज्जा, दीपसज्जा, वालहैंगिंग (तोरण) बनाना आदि में बच्चों ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्री अमित पाण्डेय ने माँ लक्ष्मी व श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की पी0जी0टी0 को-आॅर्डिनेटर डाॅ0 नित्या चैबे ने बच्चों को आज के शुभ दिन ‘धनतेरस‘ की कथा से अवगत कराया व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की जानकारी देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विद्यालय की के0जी0 विभाग की समन्वयक श्रीमती रश्मि मौर्या, अध्यापकगण, सभी कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Please Like subscribe Channal
Vardan India News (247)*
उक्त जानकारी वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री अमित पाण्डेय जी ने दी।


