वाराणसी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समागम ‘‘विंग स्टार -2023‘‘का हुवा जबरदस्त आगाज़
वाराणसी पब्लिक स्कूल में ‘वार्षिक खेल समागम ‘‘विंग स्टार -2023‘‘का जबरदस्त आगाज़ सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 04.11.2023 दिन शनिवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर के प्रांगण में एनुअल स्पोटर््स मीट ‘‘विंग स्टार‘‘ -2023 का जबरदस्त आगाज़ हुआ। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा-5 तक के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमें मुख्य अतिथि श्री अशोक तिवारी महापौर वाराणसी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलू मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, विशेष अतिथि डॉ0 अरविन्द पाठक बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी, श्रीमती संगीता सिन्हा कत्थन नृत्यांगना, श्री सुधीर यादव भारतीय खिलाड़ी कबड्डी, श्री किशन यादव भारतीय खिलाड़ी कबड्डी थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तदोपरान्त विद्यालय के निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत व परिचय कराया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व विद्यालय ध्वज का आरोहण किया गया व शांति के प्रतीक सफेद कबूतर, व गुब्बारे आसमान में उड़ाकर खेल के शुभारम्भ का संकेत दिया गया। खेल के शुभारम्भ के पश्चात् विशिष्ट अतिथि महोदया द्वारा खेल के प्रति शपथ दिलवाया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और मैं यहाँ आकर अपने बचपन की स्मृतियों को तरोताजा कर पा रहा हूँ। मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता हूँ कि विद्यालय भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के शुभारम्भ की आधिकारिक रूप से घोषणा की। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रस्तुत किए गए जैसे- टर्मिनल रेस, पासिंग द बॉल अण्डर द लेग रेस, मैथ कैल्कुलेशन रेस, म्यूजिकल चेयर, पैकिंग द बॉल, रनिंग रेस, रिले रेस, बुक बैलेंस रेस, रिंग रेस, फ्रॉग जम्प रेस व डक वॉक रेस इत्यादि। उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जायसवाल, निदेशक श्री अमित पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री नीलकान्त गुप्ता, प्रबन्धिका श्रीमती दिव्या पाण्डेय, सह निदेशक श्री के0के0 पाण्डेय, श्री शशिकान्त गुप्ता, श्री रामानन्द जायसवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पॉल, अध्यापकगण, अभिभावकगण एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी वाराणसी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पॉल ने दी।