वार्ड 70 ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया क्षेत्रीय लोगो का सम्मान

कानपुर। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य में के-ब्लॉक पार्क, वार्ड 70 में एक दिवसीय योगा का सफल आयोजन हुआ जिसमे योग के बाद समलित क्षेत्रीय लोगो को प्रशस्ति पत्र दे के सम्मानित किया गया कार्यक्रम में योगाचार्या दीवानगी पांडेय ने योग के लाभ बता कर सबको योगासन के नियम बताए व योग करा कर सबको खूब हंसाया कार्यक्रम में काइरोपेट्रिक डॉ राम मोहन सिंग जी ने बताया कि नसो व हड्डियों को बिना दवा के भी ठीक किया जा सकता है इसी कड़ी में कार्यक्रम आयोजक अभिषेक श्रीवास्तव जिलाउपाध्यक्ष आईरा ने सभी अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया योग दिवस में श्री अरुनपुरी जी महाराज ने सबको योग साधना के मार्ग बताए वही क्षेत्रीय पार्षद संतोष साहू ने नित्य योग से जुड़ने का संकल्प दिलाया यूवा साथियों ने सभी को स्वल्पाहार करते हुए योगदान में हिस्सा लिया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशांत रिंकू सोनी हर्षित नीतू तिवारी नीरज सविता रानू आदि लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य बनाया

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *