विश्व स्वास्थ्य संगठन जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए कर रही है जागरूक-डॉ. कंचन जैन
विश्व स्वास्थ्य संगठन जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए कर रही है जागरूक-उपाध्यक्ष (मां० स० शि० स०)डॉ कंचन जैन
श्रीराम अकाउंट्स एंड लॉ इंस्टिट्यूट काउंसलर, मां सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष डॉ कंचन जैन ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) है जो संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में है।तथा जिसके 6 अर्ध-स्वायत्त क्षेत्रीय कार्यालय और दुनिया भर में 150 क्षेत्रीय कार्यालय है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना, स्वस्थ मानव शक्ति विकास एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं
, स्वच्छ जल एवं आपूर्ति व्यवस्था, परिवार नियोजन, संक्रमण रोगों की रोकथाम, टीका उत्पादन आदि।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्य विश्व के विभिन्न देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करना, अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों और दिशानिर्देशों को निर्धारित करना, और विश्व स्वास्थ्य सर्वेक्षण के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर डेटा एकत्र करना है।
निर्देशक डॉ नरेंद्र चौधरी ने बताया किप्रत्येक वर्ष अनुमानित पांच लाख मातृ मृत्यु में से अधिकांश को परिवार नियोजन – अवैध गर्भपात से बचने – और पारंपरिक जन्म परिचरों की स्वच्छ शिक्षा के माध्यम से रोका जा सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कैंसर के खिलाफ भी प्रयास बढ़ाए हैं,जो अब विकासशील देशों में भी उतने ही लोगों की जान लेता है जितना कि समृद्ध देशों में। तम्बाकू के खिलाफ लड़ाई, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में रोकी जा सकने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण है, हर देश में डब्ल्यूएचओ के प्रयास का हिस्सा है। आहार, व्यायाम, धूम्रपान न करना, शराब का विवेकपूर्ण उपयोग और स्वच्छ कामकाजी परिस्थितियों के सरल नियमों का प्रसार करना डब्ल्यूएचओ में हर जगह स्वास्थ्य शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है।
सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक इं विपिन कुमार जैन, सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी, ऑल ह्यूमंस सेब एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक महिला चीफ शिवानी जैन एडवोकेट , संरक्षक राकेश दक्ष एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, अध्यक्ष शकुंतला देवी, शालू सिंह एडवोकेट आदि ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के संस्थापकों ने संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर एक संगठन की स्थापना की, जो दवाओं के मानकीकरण, बीमारियों की महामारी का प्रबंधन करने और उचित तरीकों के माध्यम से इनसे निपटने के लिए कार्य करता है। WHO सभी छोटे बड़े इलाकों में जाकर उन लोगों को कई जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जागरूक करते है जो इनसे अनभिज्ञ होते है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ
