वृक्षारोपण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, सभी विभागों को आवंटित किया गया वृक्षारोपण का लक्ष्य
जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु समस्त संबंधित विभागों को आवंटित किए गए लक्ष्यों के सापेक्ष की गई तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई वृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत प्रदेश में दिनांक 22 जुलाई, 2023 को 30 करोड़ एवं दिनांक 15 अगस्त, 2023 को 05 करोड़ वृक्षारोपण के अंतर्गत विभागवार लक्ष्य का आवंटन किया गया है इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में दिनांक 22 जुलाई, 2023 को 26,22,380 व 15 अगस्त, 2023 को 4,83,220 वृक्षारोपण संबंधित विभागों द्वारा कराया जाएगा उक्त दिवसों में व्यापक जन सहभागिता के साथ जनपद में वृक्षारोपण को एक उत्सव के रूप में क्रियान्वित कराया जाएगा जनपद में विभागवार लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है बैठक में विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराए जाने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में नगर निगम के जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें समस्त खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम्य विकास विभाग को वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के अतिरिक्त विकास खंड क्षेत्रांतर्गत समस्त विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कराया जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विकास खंड के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत, प्रत्येक अमृत सरोवर एवं प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण हो समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक वृहद गौवंश आश्रय स्थलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उपायुक्त, उद्योग औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने हेतु उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित करे, जिला कृषि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी कृषकों द्वारा यथासंभव 01 से 10 पौधों तक का रोपण कराया जाए नगर निगम द्वारा सरायमीता, पनकी में नंदन वन की स्थापना कराई जाएगी, जिसमें पीपल, जामुन, मौलश्री, अर्जुन, शीशम आदि विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को रोपित किया जाए इसी प्रकार जनपद के समस्त विकास खंडों की 19 ग्राम पंचायतों में ग्राम वन की स्थापना की जाएगी इन ग्राम वनों में 1000 तक पौधे रोपित किए जाने हैं इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम वनों की स्थापना हेतु चिन्हांकित की गई भूमि की राजस्व विभाग से जांच करा ली जाए शिक्षा विभाग द्वारा भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने हेतु बाल पौध रोपण भंडारा का आयोजन किया जाएगा दिनांक 22 जुलाई, 2023 को प्रातः 6:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वन विभाग द्वारा सरसौल क्षेत्र में आयुष वन की स्थापना की जाएगी, जिसमें 12500 पौधों का रोपण किया जाएगा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा 18 जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी विवरण प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी को उपलब्ध करा दें बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी श्रीमती दिव्या, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) तेज स्वरूप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

