संगठन विस्तार हेतु गांव गली मोहल्ले में जाकर सदस्य बनाये और जन समस्याओं का निराकरण कराएं – राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 को डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच लखनऊ मंडल की समीक्षा एवं कार्यकारिणी के विस्तार संबंधित बैठक कुंती नर्सिेंग होम कैनाल रोड हरदोई में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 भवन नाथ पासवान उपस्थित रहें उन्होंने अपने संबोधन मे मंडल ंके समस्त कार्याकताओं एंव पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि संगठन के विस्तार एंव मज़बूत करने के लिए गांव गली मोहल्ले में जा करके उनको सदस्य बनाये और जन समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने का प्रयास करें यदि कोई कठिनाई हो तो अपने वरिष्ट पदाधिकारियों के साथ हमें भी अवगत कराये उन्होंन बताया कि अभी वाराणसी मण्डल, कानपुर मण्डल, लखनऊ मण्डल, के अतिरिक्त 13 मण्डलों में लगतार कार्यक्रम होना है। साथ ही साथ पासवान जी ने आगे कहा कि तथागत बुद्व एंव डाॅ बाबा साहेब अम्बेडकर के संघर्षों से प्रेरणा लें कार्यक्रम कि सफलता के लिए सबको बधाई दी
अवध प्रांत प्रभारी / जिला अध्यक्ष आदित्य वर्मा हरदोई ने समाज में सामाजिक कुरीतियां और जागरूकता सब लोग समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें शिक्षा नौकरी और रोजगार के लिए प्रयास करें। इसी कड़ी में भास्कर पासवान एडवोकेट ने संविधान की प्रस्तावना को पढा जिसे उपस्थित लोगों ने दोहराया और आगे कहा की बाबा साहब एक महान समाज सुधारक थे वो भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे महान नेता थे उन्होने भारत के संविधान की रचना की और संविधान में समानता का अधिकार दिया । साथ ही लोगो से अपील की अंधविश्वास और पाखंडवाद से दूर रहे और शिक्षा की ओर बढ़े और संविधान में दिए गए अधिकारों को पढ़े बाबा साहब अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने से ही कल्याण होगा। आगे भास्कर पासवान एडवोवेट ने कहा कि संगठन को व्यापक स्तर पर मजबूत कर संविधान विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष आशाराम सरोज ने संगठन के विस्तार के लिए जोर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल वर्मा, के0 पी राहल, अमरनाथ प्रभरी फूलपुर विधानसभा ने संगठन के विस्तार के लिए अपने – अपने विचार रखें एंव कार्यक्रम में इंजी रचना, वीरेन्द्र हांडा, नरेंद्र पाल वर्मा, चंद्रपाल राजवंशी, बलराम वर्मा पूर्व प्रधान, मन्नी लाल, निर्भय वर्मा, रजनीश कुमार, लाल बहादुर, विकास कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा पूर्व प्रधान, बल्लीपुर सुधीर कुमार वर्मा संतोश कुमार, लक्ष्मीकांत तहसील ग्राम विशोक राठौर तहसील बिलग्राम तहसील सदर तहसील शाहाबाद राहुल वर्मा तहसील संडीला लक्ष्मीकांत तहसील अध्यक्ष विधानसभा सांडी निर्भय वर्मा, लाखन राजवंशी हरदोई तहसील के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री श्याम लाल वर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य वर्मा ने किया ।

