सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत पहल जागरूकता ही विकल्प : VTH
कानपुर। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत एमआई पब्लिक स्कूल सरसौल ने किया प्रधान फाउंडेशन द्वारा आयोजित पहल प्रतियोगिता का आयोजन। सड़क सुरक्षा थीम पर हुनरमंद बच्चों ने उकेरी अपने रंगों की बहुमुखी प्रतिभा।
वरदान फाउंडेशन द्वारा पहल (सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित) कला प्रतियोगिता का आयोजन सरसौल ब्लॉक स्थित एमआई पब्लिक स्कूल में किया गया । प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा को रंगो के माध्यम से कार्ड शीट पर उकेरा और समाज को दुर्घटना मुक्त करने के लिए जागरूकता संदेश दिया। प्रतिभागियों का चयन विद्यालय प्रबंधन कमेटी एवं अमित गुप्ता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वरदान फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाग करने वाले बच्चों चयनित किया गया। प्रथम रहे अनद खान, द्वितीय दीपांशु प्रजापति, तृतीय रितुका वर्मा व अन्य प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र वह सांत्वना पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा प्रधानाचार्य महोदय जी ने संस्थान द्वारा आयोजित पहल कला प्रतियोगिता के लिए अमित गुप्ता जी का धन्यवाद किया व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वरदान फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और स्कूल में यातायात जागरुकता कार्यक्रमों के संबंध में समर्थन प्रदान करने का आश्वासन भी प्रदान किया। अमित गुप्ता जी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा अवगत कराया गया कि वरदान फाउंडेशन निरंतर सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित करती चली आ रही है साथ ही प्रोजेक्ट पहल के माध्यम से स्कूल कोचिंग कॉलेजेस व अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में कला,जी.के. व ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन जो कि सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित होगी। ऐसी प्रतियोगिताओं के संचालन से समाज में युवा वर्गों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बनी रहे। ऐसे प्रयासों के साथ संस्थान निरंतर कार्य कर रहा है और आशा करता है कि समाज में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम- जन मानस का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा विकल्प है।




