समाज सेवी संस्थाओं द्वारा निरंतर रक्त आपूर्ति हेतु रक्त दान शिविर का आयोजन
कानपुर। संस्था वरदान फाउंडेशन एवं रीजेंसी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मिडास परिवार कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।
समाज सेवी संस्थाओं द्वारा निरंतर रक्त आपूर्ति हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। निरंतर किए जा रहे प्रयासों से आज युवाओं में शिविर को लेकर एक उत्साह रहता है। शहर की जानी मानी चिकित्सा संस्थान रीजेंसी हॉस्पिटल एवं वरदान फाउंडेशन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शिविर मिडास परिवार कार्यालय में आयोजित हुआ। मिडास परिवार के चेयरमैन श्री मान उपेंद्र मिश्रा जी द्वारा निरंतर समाज हित कार्य किए जाते रहे है एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा स्वास्थ सेवाओं को भी प्रदान करते चले आ रहे है। रक्त शिविर में रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन कर रक्त दान से होने वाले लाभ को प्रियांक जी व उनकी टीम द्वारा अवगत कराया गया। रीजेंसी हॉस्पिटल से डॉ अवनीश चंद्रा जी द्वारा रक्त दाताओं को रक्त दान के लाभ से भी अवगत कराया गया, साथ ही रक्त दान से पहले प्रॉपर चैकअप करने के बाद ही रक्त दान प्रक्रिया की। रीजेंसी टीम द्वारा व्यवस्थित तरीके से रक्त दान कराया गया। वरदान फाउंडेशन के महासचिव कृष्णा शर्मा जी द्वारा कहा गया की आगे भी वे समाज हित कार्यों में निरंतर अपना योगदान करते रहेंगे। साथ ही उनके द्वारा संचालित महाअभियान जागो और जगाओ, यातायात नियम अपनाओ के तहत जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किए जा रहे है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके व सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायलों को समय पर सहायता मिल सके। रक्त दाताओं में सर्वप्रथम पत्रकार निर्पेंश सिंह जी द्वारा शुरुआत की गई, उसी क्रम में रोहित श्रीवास्तव,अतुल सिंह,विनीता अग्रवाल व समस्त समाज सेवियों द्वारा रक्तदान किया गया। रीजेंसी हॉस्पिटल की टीम द्वारा उन्हें 1 वर्ष वैधता का डोनर कार्ड प्रमाण पत्र के साथ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे उमेश शर्मा, प्रियांक यादव व समस्त सदस्य।


