समाज सेवी संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

October 10, 2022 by No Comments

स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें : वरदान फाउंडेशन

कानपुर । समाज सेवी संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर्रही रोड स्थित निज कार्यालय में किया गया । समाजहित में संस्थान निरंतर प्रयास रत है कि सभी वर्गों को जिनको स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ समय पर नहीं मिल पाते है उन्हे लाभान्वित करने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा सके। वरदान फाउंडेशन जो कि सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायलों की मदद व यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रम संचालित करती चली आ रही है। महासचिव कृष्णा शर्मा द्वारा बताया गया कि दीपावली के बाद सफ्ताह में एक दिन स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि स्वास्थ शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की निशुल्क जांच व सलाह प्रदान की जा सके । आयुर्वेदाचार्य डॉ राज सिंघानिया द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के घरेलू उपाय भी बताए गए । शिविर में तकरीबन 25 लोगों ने निशुल्क जांच का लाभ लिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे रोहित श्रीवास्तव (सहायता मित्र), एसके दीक्षित (सहायता मित्र किदवई नगर),उमेश शर्मा (बीमा सलाहकार) , राजा राठौर (सहायता मित्र घंटाघर),अभिशील राव (सहायता मित्र विश्वबैंक) व समस्त सदस्य गण।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *