सेवा संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट व हीरा लाल यादव लॉ कालेज के संयुक्त तत्वाधान में होगा रक्तदान शिविर

सेवा संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट व हीरालाल यादव लॉ कालेज के संयुक्त तत्वाधान में यज्ञ चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से 20 मार्च दिन सोमवार 11 बजे से शाम 3 बजे तक ग्राम सभा नटकुर सरोजिनी नगर लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सेवा संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक एड. महेन्द्र सिंह कन्वाल ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि रक्त दान महा दान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं ये हम सभी को करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज सिंह ने कहा कि हर पुरुष दानी को प्रत्येक 3 माह के अंतराल और महिला दानी को 4 माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से किसी भी प्रकार कि कोई दिक्कत नहीं होती बल्कि देने के बाद एक अलग ही खुशी मिलती है जिसे बयां नहीं किया जा सकता। तो आइए हम आपका इंतजार कर रहे है ।
🙏🙏🙏🙏

प्रेषक
एड.महेन्द्र सिंह कन्वाल
संस्थापक -सेवा संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट, भारत
सदस्य- सरोजिनी नगर बार एसोशियेशन, उ.प्र. लखनऊ
प्रदेश सचिव – नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, उ.प्र.
जिला उपाध्यक्ष -एंटी क्राइम एंटी करप्शन, उ.प्र. लखनऊ

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *