स्ट्रीट डॉग बर्बर हत्या के विरुद्ध पशु प्रेमियों ने आवाज बुलंद की-शिवानी जैन एडवोकेट

मां सरस्वती शिक्षा समिति, जीव दया, श्रीराम अकाउंट्स एंड लॉ इंस्टीट्यूट, ऑल ह्यूमंस सेव एंड फाउंडेशन डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने आगरा में देर रात हुई घटना , कुत्ते को बोरी में बंद करके बेरहमी से पीट-पीटकर मारने वालों के ख़िलाफ़ रोष प्रकट करते हुए कहा कि उन सभी अज्ञातों को जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे कि पुनरावृत्ति ना हो।
प्रभारी निरीक्षक हरी पर्वत श्री अरविंद कुमार जी द्वारा अभियोग दर्ज कर तत्काल संज्ञान लेने पर , अज्ञातों की तलाश शुरू करने पर प्रशंसा की ‌। उन्होंने कहा कि
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, केंद्र सरकार ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशु (कुत्ता) जन्म नियंत्रण नियमावली को अधिसूचित कर दिया है। इस नियमावली के अनुसार पशुओं पर अत्याचार रोकने के लिए देश में पहली बार 1960 में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम लाया गया था।
आईपीसी की धारा 428, 429 और पीसीए एक्ट की धारा 11 के तहत गली के आवारा कुत्तों को मारना दंडनीय अपराध है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक इं विपिन कुमार जैन, डॉ कंचन जैन गाइड कैप्टन मां सरस्वती गाइड कंपनी एवं जीव दया सक्रिय सदस्य, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट, सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी अंजू लता जी, इं आकाश जी, ज्ञानेंद्र मित्तल एडवोकेट, राकेश दक्ष एडवोकेट सहित पशु प्रेमियों ने कुत्ते की इतनी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने पर घोर निंदा करते हुए कहा कि क्रूरता करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।डॉ कंचन जैन अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी ने बताया कि कोई 911 पर कॉल कर सकता है यदि वे किसी भी प्रकार की पशु क्रूरता देखते हैं या महसूस करते हैं कि यह किसी भी स्थान पर होने की संभावना है। भारत में, जानवरों पर क्रूरता की रिपोर्ट करने के लिए
(0) 98201 22602 पर कॉल करने की आवश्यकता है। कोई पुलिस को या उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन के नंबर पर कॉल कर सकता है जहां क्रूरता की जाती है।
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ नगर निगम टीम ने स्ट्रीट डॉग बंध्याकरण, एंटी रेबीज इंजेक्शन, 3 हफ्ते बाद बूस्टर डोज लगाने के बाद उन डॉग्स को उसी स्थान पर छोड़ेंगे जिस स्थान से लाया गया है।
नगर निगम के पशु चिकित्सक एवं कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा ने बताया कि बंध्याकरण से 12 घंटे पहले खाना नहीं दिया जाता, जो आज कुत्ते पकड़े हैं उनका कल बंध्याकरण किया जाएगा।
सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव जी ने बताया कि धौर्रा माफी स्थित सेंटर पर छोटे बड़े केज रखवाये गए हैं। रेबीज इंजेक्शन के लिए रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई है। कुत्तों को हवा के लिए पंखे की व्यवस्था, एवं खाने पीने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *