स्वतंत्रता दिवस पर भोजीपुरा के युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 अगस्त को ग्राम थाना भोजीपुरा से तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारतवर्ष के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विवेक गंगवार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा के देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने आह्वान किया की हर हर तिरंगा लहराना चाहिए यह आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए यह झंडा हमें ऐसे ही आसानी से नहीं मिला ना जाने कितने लोगों ने अपनी जाने दी । कितने लोग फांसी पर चढ़ गए । यात्रा को ग्राम भोजीपुरा थाना से चालू किया गया और इटौआ केदारनाथ से होते हुए रायपुर ,पट्टी , चौपरा, दभौरा से होते हुए थाना भोजीपुरा में यात्रा का समापन किया ।
तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए भोजीपुरा क्षेत्र के सभी लोगो का राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारतवर्ष के राष्ट्रीय महासचिव अभिनव सक्सेना प्रदेश प्रभारी सुशील सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष विवेक गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
और यात्रा में विवेक गंगवार , पूर्व ग्राम प्रधान भोजीपुरा मधुर गंगवार (छोटू), राजे , मोहित गंगवार , राजकुमार , राजीव, अतुल , रजत , पिंटू गंगवार, दिनेश कश्यप , अजय, आदि लोग यात्रा में शामिल हुए ।
जय हिन्द जय भारत
भारत माता की जय
