स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा आयोजित काशी युवा महोत्सव 2023
आज वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु, संपूर्ण भारतवर्ष के गौरव एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती वैदिक फाउंडेशन युवा महोत्सव काशी का महा उत्सव मनाया गया l कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और सरस्वती वाचन श्रृंगेरी मठ के महंत (चल्ला अन्नपूर्णा जी के मुखारविंद से प्रारंभ किया गया ! इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी (राज्यसभा सांसद जौनपुर उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्र जी (आयुष एवं रसद मंत्रालय उत्तर प्रदेश ) श्रीमती मीना चौबे (प्रदेश मंत्री भाजपा प्रभारी जिला चंदौली) स्वामी विवेक चैतन्य महाराज जी ( पीठाधीश्वर भारत माता मिशन ,राष्ट्रीय संरक्षक वैदिक फाउंडेशन काशी! आदि अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
तत्पश्चात स्वागत भाषण आदरणीय डॉक्टर सुधीर मिश्रा जी के द्वारा अतिथियों के सम्मान में किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वीणा सिंह जी, डॉ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी जी ने किया । तथा सम्मानित अतिथि श्री राम प्रकाश दुबे जी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आशुतोष उपाध्याय जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन विशेष कार्यकारी अधिकारी महाराष्ट्र शासन ) जितेंद्र तिवारी जी वरिष्ठ भाजपा नेता अहमदाबाद, जमुना शुक्ला जी (राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी) निशा यादव जी (प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) डॉक्टर गार्गी तिवारी जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाभिमान मंच ) संतोष दुबे जी प्रधान (संपादक आज का प्रहरी एवं मीडिया पार्टनर काशी वैदिक फाउंडेशन ) विशिष्ट अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष वैदिक फाउंडेशन काशी श्रीमती शारदा मिश्र जी डॉक्टर सुधीर मिश्रा जी एवं समस्त वैदिक फाउंडेशन काशी के सदस्यों के द्वारा किया गया!
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रहे मधुर मनोहर गीत बीएचयू के गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसके कार्यक्रम के दीप शिक्षा के हैं हम ग्रुप डांस सीबीएसई कोचिंग बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया!
उसके बाद आदरणीय मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी जी (राज्यसभा सांसद जौनपुर)
का संबोधन प्राप्त हुआ जिसमें आदरणीय दीदी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और वैदिक फाउंडेशन काशी के तमाम सदस्य को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई दीया और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी !
पश्चात आदरणीय दीदी हमारी विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीना चौबे जी (प्रदेश मंत्री भाजपा जिला चंदौली )
का संबोधन हुआ जिसमें दीदी ने वैदिक फाउंडेशन स्थापना दिवस के उपलक्ष में अपना आशीर्वाद वैदिक फाउंडेशन के सभी सदस्य को दिया ,
आपने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और उनके बताए हुए वेदांत के दर्शन को जीवन में लाने का आदेश भी दिया और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया !
पश्चात स्वामी विवेक चैतन्य जी महाराज (पीठाधीश्वर भारत माता मिशन ,राष्ट्रीय संरक्षक, वैदिक फाउंडेशन काशी) का संबोधन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ आदरणीय विवेक चैतन्य जी महाराज आज स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और उनके आदर्शों, और नैतिक मूल्य पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ‘स्वामी जी ने आशीर्वाद के रूप में वैदिक फाउंडेशन युवा के सभी टीम को अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया!
आपके विलक्षण प्रतिभा आज मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था जब गुरु जी का संबोधन हो रहा था लग रहा था स्वामी विवेकानंद जी का छवि आपके अंदर लोगों ने महसूस किया!
कार्यक्रम का संचालन डॉ डॉक्टर बीना सिंह , पंडित अजय कुमार शर्मा जी ने किया !
कार्यक्रम में उपस्थित हमारे सभी सम्मानित साथी
अध्यक्ष डॉक्टर शारदा मिश्रा जी श्री सुधीर मिश्रा जी (राष्ट्रीय संरक्षक वैदिक फाउंडेशन काशी ) अमित श्रीवास्तव जी, मधुलिका पांडे जी, पूनम सिंह जी, रचना सिंह जी, स्मिता अग्रवाल जी डॉक्टर बीना सिंह जी डॉक्टर जमुना शुक्ला जी शिवदत्त द्विवेदी जी डॉक्टर सचिन मिश्रा जी प्रिया मिश्रा जी नूतन जी निशा जी, राहुल जी, अंकित जी, दीपशिखा जी, आशीष जी, आदि युवा फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।
