74 वां गणतंत्र दिवस, हाजी मोहम्मद उमर के मैदान में अमीरुल्लाह एंड कंपनी की ओर से मनाया गया
दिनांक 26 जनवरी 2023 को 74 वां गणतंत्र दिवस, हाजी मोहम्मद उमर के मैदान पठानी टोला में अमीरुल्लाह एंड कंपनी की ओर से मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डिविजनल वार्डन कोतवाली श्री कन्हैया लाल यादव जी ने की मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी थे विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जावेद इकबाल जी और डॉक्टर वकील अंसारी जी और डॉक्टर ज़ाकिया अंसारी और डॉक्टर आरिफ अंसारी वा डॉक्टर अंजार सिद्दीकी जी वा नागरिक सुरक्षा प्रखंड कोतवाली के स्टाफ अफसर श्रीमान चंदन चौधरी जी और कोतवाली प्रखंड के3 के पोस्ट वार्डन श्रीमान हकीमुद्दीन अंसारी साहब , और पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी श्रीमान छोटेलाल जयसवाल जी और पांचों तंजीम के सरदार जनाब अतिकुल्लाह अंसारी साहब थे और सम्मानित जनता उपस्थित हुई।
यह आयोजन अमीरुल्लाह एंड कंपनी की ओर से उसके मालिक अमीरुल्लाह सेक्टर वार्डन ने किया जिस का संचालन श्याम सुंदर जी पोस्ट वार्डन ने किया। इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक गण विवेक राय भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को तमाम पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन तथा स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।
अब्दुल बारी पोस्ट वार्डन आरक्षित कोतवाली नागरिक सुरक्षा वाराणसी उपस्थित हुए


