अक्षर एनजीओ के तत्वाधान में डॉ. एम बी खान जी की अगुवाई में विशाल वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित
November 26, 2021
No Comments
आज 26 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को अक्षर एनजीओ के तत्वाधान में डॉ. एम बी खान जी की अगुवाई में विशाल वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 185 लोगो को वैक्सीन लगवाई गयी
कैम्प में मुख्य रूप से अनिका डाइग्नोस्टिक सेंटर के आलोक तिवारी जी , संस्था के विधिक सलाहकार शेख अंसारुल जी , विकास सैनी जी , सालिम जी , माया फार्मेसी और संस्था के जिला मंत्री अनिकेत जी और स्वास्थ्य विभाग से अन्नू निगम जी एवं हेमलता जी मौजूद रहे
संस्था के संस्थापक सौरभ तिवारी जी ने बताया कि लगातार एक माह से संस्था के अंतर्गत वैक्सिनेशन कैम्प लगाया जा रहा है जिसमे 2500 से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है संस्था आगे भी हर सामाजिक कार्य मे समाज के साथ खड़ी है
Share This:-