अतीक अहमद व उसके भाई के हत्यारो की सीजेएम (CJM) कोर्ट में भारी पुलिस सुरक्षा व सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई पेशी
April 20, 2023
No Comments
यूपी प्रयागराज अतीक अहमद व उसका भाई के हत्यारो की सी जे एम कोर्ट में पेशी हुई खत्म, पुलिस रिमांड मिलने के बाद वापस ले गई तीनो शूटरो को, कड़ी सुरक्षा व भारी पुलिस बल के बीच हुई तीनों की कोर्ट में पेशी ।
आपको बता दें कि प्रयागराज में उक्त तीनों सूटरों ने गैंगिस्टर अतीक अहमद व उसके भाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को स्वास्थ्य चेकअप के लिए ले जा रही थी और मीडिया को कुछ जानकारी अतीक व उसका भाई देना चाहते थे तब ये तीनों आरोपियों ने मीडिया वालो के बीच फर्जी मीडिया कर्मी बनकर अंधाधुंध गोलियां चलाकर अतीक व अतीक के भाई समेत हत्या कर दी थीं आज़ इन तीनों आरोपियों की पेसी थीं।

Share This:-