अधिकारी रौब में – जनता खौफ में, अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का कर रहे इंतजार

तलोद जिले के पास अंबावाड़ी फीडर लाइन के कर्मचारियों की है घोर लापरवाही, कर्मचारी चैन की नींद सोते हुवे बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं अंबावाड़ी फीडर लाइन के तार इतने ढीले हैं कि कई बार आपस में उलझने, मिल जाने से आग चिंगारियां उड़ती हैं, किसानो को भय है कि कहीं खेत फसल इस आग से नष्ट न हो जाये, किसानो की मांग हैं कि अंबावाड़ी फीडर लाईन का मरम्मत कार्य व वृक्षों की लताओं का अतिक्रमण हटाया जाए ।

वरदान इंडिया न्यूज (247)*

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *