अधिकारी रौब में – जनता खौफ में, अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का कर रहे इंतजार
June 14, 2023
No Comments
तलोद जिले के पास अंबावाड़ी फीडर लाइन के कर्मचारियों की है घोर लापरवाही, कर्मचारी चैन की नींद सोते हुवे बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं अंबावाड़ी फीडर लाइन के तार इतने ढीले हैं कि कई बार आपस में उलझने, मिल जाने से आग चिंगारियां उड़ती हैं, किसानो को भय है कि कहीं खेत फसल इस आग से नष्ट न हो जाये, किसानो की मांग हैं कि अंबावाड़ी फीडर लाईन का मरम्मत कार्य व वृक्षों की लताओं का अतिक्रमण हटाया जाए ।
वरदान इंडिया न्यूज (247)*

Share This:-