अमित पांडेय ‘किशन जी को लखनऊ उत्तर प्रदेश ओलंपिक चुनाव में उ.प्र ओलित्यक संघ का कार्यकारिणी सदस्य किया गया नियुक्त
March 8, 2023
No Comments
वाराणसी ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष अमित पांडेय ‘किशन जी को लखनऊ में हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक चुनाव में उ.प्र ओलित्यक संघ का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।
इससे वाराणसी के खिलाड़ियों में उत्साह का माहोल है। वाराणसी के विभिन्न खेल सगठनों के पदाधिकारियो ने उन्हें बधाई दी है।
यह सूचना जिला ओलंपिक संघ के अवैतानिक सचिव शम्स तबरेज शंपु ने दी है।

Share This:-