अवैध स्मैक के साथ एल.एल.बी. की एक छात्रा अन्य एक साथी महिला तस्कर के साथ गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश अनुसार लगातार थाना प्रभारी पालन करते नजर आ रहे हैं वहीं बिंदकी प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी के निर्देश पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह हमराह पुलिस फोर्स के साथ आगामी त्यौहार और अपराध को लेकर जरायम कस्बा बिंदकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे मोहल्ला मीरखपुर नई बस्ती में एक दुकान के बाहर दो महिलाएं खड़ी थी जो कि पुलिस वालों पर देखकर डर गई और तेज कदमों के साथ गली की ओर भागने लगी तो पुलिस ने वाहन से उतर कर भाग रही दोनों महिलाओं को दुकान के बगल में रोक लिया और दोनों महिला तस्कर से महिला कांस्टेबल ने की पूछताछ क्यों भाग रहे थे कारण बताओ पूछे जाने पर अपना नाम शांति पत्नी स्वर्ग महेश कुमार रैदास निवासी नई बस्ती कस्बा थाना बिंदकी बताया दूसरे ने अपना नाम कोमल पत्नी धर्मवीर उर्फ राज लोध निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा थाना बिंदकी बताया कोमल ने बताया कि वह ग्रेजुएशन करके ठाकुर युवराज सिंह कॉलेज से एलएलबी कर रही है कोमल के पति धर्मवीर तथा उसकी सास का भाई श्याम बाबू निवासी जहानाबाद बाराबंकी से स्मैक लाकर इन्हें सप्लाई करता था और यह दोनों महिलाएं अपने घर में बनी हुई एक परचून की दुकान से और मोबाइल के माध्यम से बाहर बेचा करती थी कोमल का पति राज उर्फ धर्मवीर एक शातिर किस्म का अपराधी भी है जिसके विरुद्ध थाना बिंदकी में कई मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । शांति पत्नी स्वर्गीय महेश कुमार रैदास नई बस्ती कस्बा थाना बिंदकी उम्र 40 वर्ष दूसरी कोमल पत्नी धर्मवीर राज उर्फ राज लोधा निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा थाना बिंदकी की है उम्र 22 वर्ष मौके से पुलिस ने कुल 26 ग्राम स्मैक हीरोइन और नगद रुपए ₹42535 बरामद किए कोमल के पति पर पहले से ही गंभीर मुकदमे दर्ज हैं दोनों मादक तस्कर महिलाओं से पुलिस पूछताछ करके इसमें और कौन को सम्मिलित है उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी गिरफ्तार करने वाली टीम में बिंदकी प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, विपिन कुमार यादव, अजय यादव ,विवेक मिश्रा, दीपक कुमार वर्मा, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
