“आगाज कनपुरियों का” के संबंध में मिडास परिवार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
कानपुर (यूपी) दिनांक 21 जून 2023 को मिडास परिवार की पाँचवी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में रेलवे ग्राउंड, निराला नगर, कानपुर में हो रहे भव्य आयोजन “आगाज कनपुरियों का” के संबंध में दिनांक 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को दोपहर 3:30 से शाम 5 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मिडास प्रधान कार्यालय बर्रा 2 में आयोजन हुआ जिसमें उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि इसका तीसरा ऑडिशन 30 अप्रैल 2023 को गँजेस क्लब में होने जा रहा है ।
जिसमें मौके पर शैलेन्द्र पाण्डेय, विजय मर्तोलिया जी, शोभा मिश्रा, फ़िल्म एक्टर अमन शिवहरे, सब्बीर भाई उर्फ़ कोला, रोज सिंह, प्रिया यादव, प्रदीप शुक्ला (मोहित), अंकुश खुललर, मोनू बॉक्सर, विमल माधव, अखिलेश अग्निहोत्री, राखी गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, सुनिता शर्मा, दीप्ति शर्मा, विपुल शुक्ला, अभय पाल, सोमनारायण त्रिपाठी, एक्टर चन्द्र कला, मॉडल चिंकी, मॉडल पिंकी, मॉडल श्रेया चोपडा, मॉडल स्वाति यादव, मॉडल प्रज्ञा शर्मा , विमल माधव, संगीता पॉल आदि लोग लोग मौजूद रहे
