इस वर्ष भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर को, जानें शुभ मुहूर्त का पूर्ण विधि विधान

October 25, 2022 by No Comments

भाई दूज त्योहार
दीपावली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है इसे यम द्वितीया भी कहते हैं इस दिन बहनें भाई का तिलक करती हैं और उसके भाग्योदय व लंबी उम्र की कामना करती हैं जबकि इस बार भाई दूज की तारीख को लेकर लोगों में बड़ा संदेह है कुछ लोग 26 अक्टूबर को तो कुछ 27 अक्टूबर को मनाने की बात कर रहे हैं ।
आइए जाने भाई दूज की कथा का सार
पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को यमुना ने अपने भाई यमराज की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था और उन्हें अन्नकूट का भोजन कराया था इससे यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन जो भी भाई-बहन एक साथ यमुना नदी में स्नान करेगें उन्हें मुक्ति प्राप्त होगी इसी कारण से इस दिन यमुना नदी में भाई-बहन के साथ स्नान करने का बड़ा महत्व है इस दिन हर भाई अपनी बहन के घर जाता है और उससे दीर्घायु और भाग्योदय का तिलक करवाता है ।
आइए जानते हैं कि भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त किस दिन का बन रहा है
इस साल कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों दिन रहेगी. द्वितीया तिथि बुधवार, 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से शुरू हो जाएगी और गुरुवार, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी ऐसे में ज्योतिषविदों का कहना है कि भाई दूज का त्योहार दोनों तिथियों पर मनाया जा सकेगा त्योहार मनाने से पहले दोनों दिन का शुभ मुहूर्त जरूर देख लें ।
26 अक्टूबर का शुभ मुहूर्त
अगर आप बुधवार 26 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाने वाले हैं तो द्वितीय तिथि प्रारंभ होने के बाद दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक पूजा और तिलक का शुभ मुहूर्त बन रहा है इस दिन दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 42 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा इसके बाद शाम 05 बजकर 41 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 07 मिनट तक गोधुलि मुहूर्त रहेगा 26 अक्टूबर को भाई दूज मनाने वाली बहनें इनमें से किसी भी मुहूर्त में भाई का तिलक कर सकती हैं ।
27 अक्टूबर का शुभ मुहूर्त
जो लोग गुरुवार 27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाने वाले हैं वे सुबह 11 बजकर 07 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक भाई दूज मना सकेंगे इसके अलावा सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा इसमें भाई को तिलक करना बहुत ही शुभ रहेगा ।
भाई दूज पर कैसे करें भाई को तिलक?
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करता है और उससे तिलक करवाता है भाई दूज की थाली में कलावा, रोली, अक्षत, नारियल, मिठाई और एक दीपक रखा जाता है ऐसा कहते हैं कि भाई दूज पर भाई को तिलक करने से उसका भाग्योदय होता है और अकाल मृत्यु का संकट टल जाता है इसके बदले भाई अपनी बहन को उपहार में कुछ न कुछ देकर अपना आशीर्वाद प्राप्त करता है ।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *