उत्तर प्रदेश महोत्सव में हुआ अवधनामा रत्न सम्मान का आयोजन

October 30, 2022 by No Comments

सृजन फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित 7वें उत्तर प्रदेश महोत्सव के 15वें दिन सेवा संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट तथा अन्य सहयोगी संगठनों के सहयोग से ह्यूमन राइट एक्शन फोरम व आई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महोत्सव में अस्पृश्यता 21वीं शताब्दी में एक अभिशाप विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
ह्यूमन राइट एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शुभम द्विवेदी ने कहा की जाति प्रथा का भेदभाव तभी मिटेगा जब शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और इंटरकास्ट शादी का चलन बढ़ेगा।
आई फाउंडेशन की संस्थापिका मीरा यादव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि डा. शेर बहादुर द्वारा
अवधनामा रत्न सम्मान 14 विद्वतजनों को प्रदान किया गया।
ह्यूमन राइट एक्शन फोरम व आई फाउंडेशन द्वारा सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष लखनऊ के पैडमैन कहे जाने वाले डा . अमित सक्सेना जी की सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रिवाइवल्स एवं द इंडीफ्यूजन राक बैंड द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर आशीष शुक्ला , निहाल अवस्थी , रंजना कुमारी , अंकित दिवाकर , राशिद अंसारी ,अरुणा राय ,रोहित तिर्थानी मौजूद रहे।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *