उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव अमित पांडे (किशन) वाराणसी ओलंपिक मंडल संयोजक नियुक्त
June 4, 2023
No Comments
वाराणसी उत्तर प्रदेश को ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव अमित पांडे( किशन )को वाराणसी ओलंपिक मंडल का संयोजक नियुक्त किया गया है ताकि मंडलों के खेल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके अमित पांडे विभिन्न खेल संगठनों व समाज कार्यों में से भी जुड़े हुए हैं अमित पांडे जी के संयोजक बनने से विभिन्न खेल के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है यह सूचना जिला ओलंपिक संघ के अवैतानिक सचिव शम्स तबरेज शंपू ने दी


Share This:-