उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी और चुनाव-चिन्ह के लिए चुनाव-आयोग को दिए तीन नाम

October 9, 2022 by No Comments

मुंबई / महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना और पार्टी के चुनाव-चिन्ह पर अपने-अपने दावों को ख़ारिज करते हुए चुनाव-आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव-चिन्ह को ज़ब्त कर लिया इसके बाद चुनाव-आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे से अपनी-अपनी पार्टी का नया नाम और नया चुनाव-चिन्ह देने के आदेश दिए। इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव-आयोग के सामने पार्टी के तीन नाम और तीन चुनाव-चिन्ह पेश किए।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अंधेरी पूर्व में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए हमने चुनाव-आयोग के समकक्ष 3 नाम दिए है जिनमे हमारी पहली पसंद का नाम “शिवसेना बाला साहेब ठाकरे”, दूसरा नाम “शिवसेना उद्धव-बाला साहेब ठाकरे”, और तीसरा नाम “शिवसेना बाला साहेब ठाकरे सुबोधकर” नाम दिए है इसी तरह चुनाव-चिन्ह त्रिशूल, उगता-सूरज और मशाल नाम दिए है।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *