उम्मीदवारों को प्रलोभन देने के बाद विरोधियों के हौसले हुवे ध्वस्त, ऑल मीडिया प्रेस क्लब में चुनाव होना तय ।
कानपुर। ऑल मीडिया प्रेस क्लब में 11 सितंबर को चुनाव होना तय हुवा है। अध्यक्ष, महामंत्री और मंत्री पद पर उम्मीदवारी वापस लेने के लिए विरोधियों द्वारा अनेक प्रलोभन दिए गये। कई लोगो ने फोन करके दबाव भी बनाया लेकिन विरोधी उम्मीदवारों ने एक न सुनी।
नवोदित पत्रकारों और समाज सेवकों का संगठन ऑल मीडिया प्रेस क्लब का नामांकन सम्पन्न हो गया है और चुनाव 11 सितंबर को होंगे। 23 जुलाई 2022 को ऑल मीडिया प्रेस क्लब के पांच साल पूरे होने के बाद 2022 में हो रहे चुनाव को लेकर पत्रकारिता के महकमें में गहमागहमी है। चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया के मैदान में जंग छेड़ दी है।
अध्यक्ष पद पर मयंक श्रीवास्तव, वत्सल वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक चौधरी, सागर कुशवाहा, हरिनाम सिंह, सुशील पाल, महामंत्री पद पर अशोक गुप्ता, अमित कुमार, मंत्री पद पर मोहित शर्मा, सत्येंद्र कुमार, श्रीमती अर्चना, रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग राजपूत, सागर साहू, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर राकेश शर्मा, अर्पित कुमार, ब्रिजेश सिंह, रिचा कुशवाहा, अजय सोनकर, सुनील कुमार गुप्ता , अजय द्विवेदी शिवम सिंह ने नामांकन कराया है।

