ओरिजिनल बाथरूम सिंगर, मंच दबे जज्बातों का ऑडिशन रहा सफल

कानपुर । आज कानपुर शहर में मिडास परिवार कार्यालय में आगाज कनपुरिया का… सफल ऑडिशन। 200 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन।
शहर कानपुर की संस्था मिडास मल्टीट्रेड परिवार द्वारा कानपुर में हुनरमंद लोगों को दिया एक ऐसा मंच जिसका नाम ओरिजिनल बाथरूम सिंगर, दबे जज्बातों का एक मंच… कार्यक्रम में जज के रूप में सत्येंद्र अंदाज भोजपुरी सिंगर, रिचा मौर्य वॉइस ऑफ श्रेया घोषाल, सुबोध आर्या वॉइस ऑफ मुकेश और मॉडलिंग किंग अमन शिवहरे व मिमिकरी आर्टिस्ट अर्पित सैनी जी द्वारा बच्चों को चयनित किया गया ताकि वह आगे के कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा उभार क़र बड़े मंच पर प्रस्तुत क़र सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिडास परिवार के चेयरमैन डायरेक्टर उपेंद्र मिश्रा जी द्वारा कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कार्यक्रम में शैलेंद्र पांडे हिंदू वादी नेता, कृष्णा शर्मा वरदान फाउंडेशन, बिंदु गोयल समाज सेवी, रोज सिंह मेकअप आर्टिस्ट, शोभना कश्यप, शमीम, संगीता पॉल, कोला, मोहिसिन लेखक, मोहित शुक्ला, प्रिया यादव, आदि लोग उपस्थित रहे

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *