कानपुर देहात प्रेस क्लब के चेयरमैन बने उमेश शर्मा, उपेन्द्र प्रताप सिंह बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

आज कानपुर देहात प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक सिटी कार्यालय में संम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रचार प्रसार, बृक्षारोपण अभियान, ब्लड डोनेशन कैम्प के बारे में चर्चा हुई। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए उमेश शर्मा जी को संगठन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा ठाकुर जी को संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रदेश में आये दिन हो रहे पत्रकारों की उत्पीड़न की घटनाओं को रोके जाने की मांग की।
महामंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि चौथे स्तंभ के तौर पर देखे जाने वाले प्रबल स्तंभ को सबसे ज्यादा समाज में खतरा भी होता है फिर भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक धार्मिक जैसे पहलुओं पर समाज को जागरूक करने का पूरा प्रयत्न सदियों से करता आ रहा है.
आज देश में कानून और सुरक्षा की बात की जाए तो सिर्फ पत्रकारों के विकास और उनसे जुड़े सुरक्षा न्याय जैसे शब्दों का कहीं भी जिक्र नहीं होता है।
बैठक में अजय कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र अग्निहोत्री, पवन कुमार गौड़, जितेंद्र यादव, सुनील शर्मा, मोहित पांडे, अमित भट्ट, आदित्य कश्यप, अर्पित मिश्रा, श्रवण कुमार गुप्ता, बी पी पांडे, सौरव शुक्ला, महेंद्र सिंह, अभिषेक कुशवाहा, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीपक चौहान, राघवेंद्र चौहान, अशोक कुमार गुप्ता, राकेश दीक्षित, अमित यादव, गोपाल शुक्ला, विजय कुशवाहा, अभिषेक चौधरी, कृष्णा शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, राकेश चंद्र शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, नीरज लोहिया, संदीप शर्मा, अभय त्रिवेदी, धीरज निगम, वत्सल वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, मौर्य ध्वज शर्मा, विष्णु गुप्ता, विनय मालवीय आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *