कृषि हरियाली समाज कल्याण समिति द्वारा सर्वेयर को दिया गया प्रशिक्षण
आज कृषि हरियाली समाज कल्याण समिति के कानपुर कार्यालय द्वारा किसानों का कराया जा रहा निशुल्क सर्वे का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया प्रशिक्षण की जानकारी देते हुवे संस्था प्रमुख एम डी शर्मा ने फतेहपुर सर्वेयर टीम को बताया कि सभी टीम समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक घर घर जाकर निशुल्क सर्वे करेगी सर्वे का उद्देश्य केवल किसानों की कृषि समस्याओं से संबंधित जानकारी लेकर उनकी समस्याओं को खत्म कर कॉन्टेक्ट फार्मिंग के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाना है तथा जैविक खेती के लिए प्रेरित करना है कोई भी सर्वेयर फील्ड से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लेगा, और न ही किसी किसान से कोई कागजात लेगा, यह सर्वे 21 वर्ष से 51 वर्ष तक के किसानों का फॉर्म उनकी इच्छा अनुसार भरना है यह सर्वे बिंदकी तहसील में 426, फतेहपुर तहसील में 530, तथा खागा तहसील में 566 गांवो मे कुल 50,226 किसानों का करना है ।
सभी टीम जिस ब्लॉक व पंचायत में सर्वे करने पहुंचे वहां के खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को सूचित करते हुए कार्य प्रारंभ करें ।
कृषि हरियाली समाज कल्याण समिति द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्वेश्य से किया जा रहा सर्वे किसानों के लिए हितकारी होगा सभी टीम किसानों को विधिवत जानकारी उपलब्ध कराएं और जैविक खेती के लिए प्रेरित भी करें ताकि कृषकों की लागत कम और आय ज्यादा हो सके साथ में शुद्ध खाद्य सामग्री पैदा हो जिससे समाज एवं मृदा को निरोगी बनाया जा सके ।
वही फतेहपुर जिला प्रबंधक पृथ्वीराज ने सभी को ईमानदारी से निडर होकर काम करने की नसीहत दी साथ में सभी टीम को प्रमाणपत्र, कलेंडर, आईडी कार्ड, एवं कार्य अनुबंध पत्र दिया गया ।
सर्वे टीम में कल्याण सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, सुरेश शुक्ला, अंकित, राहुल कुमार, रामकृष्ण, सत्य नारायण, अनुराग, विवेक, धर्मेन्द्र कुमार, अभिषेक इत्यादि टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

