कोटेदार की शिकायत करना गरीब शिकायतकर्ता को पड़ा भरी, लाठी डंडे से हुई पिटाई
June 3, 2023
No Comments
कोटेदार की शिकायत करना पड़ा भरी
अंबेडकर नगर। मामला ब्लॉक भियांव जनपद अम्बेडकर नगर का है जहाँ एक परिवार को कोटेदार के खिलाफ आवाज उठाना भरी पड़ गया। शिकायतकर्ता के बड़े भाई सूरज को कोटेदार के दोनों लड़कों ने मिलकर उस वक्त लाठी डंडों से पूरी तरह पीट दिया जब वह हरसिंगपुर ग्राम में अन्य कार्ड धारकों से मिलने गया था जोकि कोटेदार के खिलाफ शिकायत करना चाहते थे। पुलिस प्रशाशन तथा खाद्य एवं रशद विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध राखी है न तो पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है नाही FIR दर्ज हो रही है।


Share This:-