कोरोना मे बेरोजगार हुऐ मजदूरो के बच्चो को पहुंचायी खाद्य सामग्री
कोरोना मे बेरोजगार हुऐ मजदूरो के बच्चो को पहुंचायी खाद्य सामग्री
राष्ट्रीय खिलाडी संग युवा समाज सेवी रहै मौजूद
पिनाहट कोरोना काल मे बेरोजगार हुऐ मजदूरो के घरो मे इन दिनो चूल्हे सुलगना बडी बात हो चुकी है।ऐसे मे इनके बच्चे तो हर चीज को मुहताज हो रहो है। जब इनकी याद किसी को नही आयी।तो युवा समाज सेवी देवेश उपाध्याय को इनकी सुध आयी और पहंच गये इनको खाद्य सामग्री देने।
रविवार को थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव नगला टीन मे युवा समाज सेवी देवेश उपाध्याय अपनी साथी राष्ट्रीय खिलाडी वीरू शर्मा के साथ पहुचे जहां कोरोना काल मे मजदूरी न मिलने के कारण बेरोजगार हुऐ दलित बस्ती के मजदूर भाइयो के घरो मे भूखे बैठे बच्चो को खाद्य सामग्री वितरित की।इस दौरान उन्होने करीब चालीस घरो मे खाद्य सामग्री के पैकेट दिये।इन पैकिटो मे नमकीन बिस्कुट,टोस्ट,ब्रेड थे।जिनको पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुऐ।इस दौरान युवा समाज सेवी देवेश उपाध्याय ने बताया कि इस महामारी मे इन मजदूर भाइयो की मदद के लिये सभी को आगे बढ़कर आना चाहिये।जिससे इनके भी घरो के चूल्हे जलते रहै।सबको अपनी समर्थ्य के अनुसार इनका सहयोग करना चाहिये।इस दौरान नगला टीन के नेता राजू चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहै जिन्होने देवेश उपाध्याय के इस कदम की जमकर सराहना की।