खेतो मे शो रहे अकेला किसान पुत्र पर दबंको द्वारा किया गया जानलेवा हमला, मोबाइल छीनकर हुए फरार!
खेतो मे शो रहे किसान पुत्र पर दबंको द्वारा किया गया जानलेवा हमला, शोर मचाने पर आसपास के लोगो को आता देख मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार!
फतेहपुर जनपद स्थित थाना चॉदपुर के अन्तर्गत ग्राम सरहन बुजुर्ग गॉव मे किसान पुत्र रूपेश पुत्र फूलचन्द्र वर्मा 14 मई की रात में अपने खेतो की फसल की जानवरो से रखवाली कर रहा था तभी रात लगभग 10:30 बजे पास के गॉव छेटू का डेरा निवासी श्रीकांत व कल्लू अपने 4 अज्ञात सथियो के साथ आया और अचानक मोबाइल व सामान छीन लिया रूपेश द्वारा अपने आपको परिचित समझकर लाठी एवं कुल्हारी से जान से मारने की कोशिश की और कहा यदि पुलिस को खबर की तो जान से मार देगे ! रूपेश के शोर मचाने पर आसपास के लोगो को पास आता देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुवे भाग निकले ! जिसकी खबर तुरंत 112 पर police को दी गयी और चौकी पहुँचकर स्थानीय पुलिस चौकी अमौली को लिखित मे दी गई जिसमे चौकी द्वारा थाना भेजा गया जहाँ पर रूपेश द्वारा थानाध्यक्ष थाना चॉदपुर को लिखित दी गई खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही की गयी थी और न ही कोई अपराधी की गिरफ्तारी हुई है प्रार्थी डरा व सहमा हुवा है और न्याय की गुहार कर रहा है !