गनेशपुर के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुवे कहा – तालाब में नहीं होने देंगे मूर्ति विसर्जन
हरहुआ/शिवपुर थाना क्षेत्र के गनेशपुर वार्ड न.14 के ग्रामीणों ने गुरुवार शाम गांव स्थित तालाब में मूर्ति का विसर्जन किए जाने का विरोध कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गनेशपुर स्थित तालाब घनी आबादियों के बीच स्थित है जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को नहाने के साथ ही तालाब के बगल स्थित देवस्थान पर सुबह शाम ग्रामीण लोग पूजा पाठ भी करते हैं। मूर्ति विसर्जन के बाद तालाब का जल दूषित हो जाएगा जिससे उपरोक्त काम बाधित होने के साथ साथ ग्रामीणों को विभिन्न संक्रमित बीमारियो के उत्पन्न होने का डर सताने लगा है।समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पार्षद संदीप उर्फ संजय यादव से अवगत कराया जिस पर उन्होंने बीते एक महापूर्व जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को अवगत कराया जिस पर उक्त तालाब में मूर्ति का विसर्जन न किए जाने का आश्वासन उच्च अधिकारियों द्वारा दिया गया ।
