गुजरात अरावली जिले में 1062 में से 535 मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी लाइव वेबकास्टिंग
December 5, 2022
No Comments
गुजरात अरावली जिले में मतदान केंद्र का लाइव वेबकास्टिंग, 1062 में से 535 मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी यानी लाइव वेबकास्टिंग,
अरावली जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में मतदान केंद्रों के लिए वेबकास्टिंग के लिए कुल 478 कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस चुनाव में 1062 में से 50 फीसदी यानी 535 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी. कुल स्टाफ में से 398 मैन पावर को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया है।


Share This:-