गुजरात में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत तो “पीएम मोदी बोले – मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं”
नई दिल्ली :- गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा 2022 चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं गुजरात में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को कांग्रेस की तुलना में महज एक फीसदी से भी कम मत प्रतिशत से मात खाना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 43 प्रतिशत मत मिले, तो कांग्रेस को 43.90 फीसदी मत मिले. लेकिन यहां सीटों का अंतर 25 के बदले 40 का रहा. वहीं, गुजरात में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 52 प्रतिशत से भी अधिक वोट मिले हैं. इन दोनों राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री व पूर्व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भूपेंद्र ने नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
“मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं’
पीएम मोदी ने सबसे पहले मतदाताओं और चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. जे. पी. नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसकी खुशबू चारों तरफ महसूस कर सकते हैं मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है. इतने कम अंतर से हिमाचल प्रदेश में कभी नतीजे नहीं आए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां भाजपा का वोट शेयर भाजपा के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं भाजपा के प्रति ये स्नेह देश के अलग अलग राज्यों के उपचुनाव में भी दिख रहा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा को जीत हासिल हुई है. बिहार के उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संदेश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने एक कहावत कही है, ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया’. अगर यह हिसाब रहेगा तो क्या स्थिति होगी यह हम अपने आस-पास के देशों में देख रहे हैं. आज इसलिए देश सतर्क है. देश के हर राजनीतिक दल को यह याद रखना होगा कि चुनावी हथकंडों से किसी का भला नहीं हो सकता है ।
