जल निकासी की ब्यवस्था न होने पर घरों व सड़को में भरा पानी, पूरा गांव हुवा जलमग्न

फतेहपुर जनपद में इन दिनों सफ़ाई अभियान को लेकर बहुत ही ढीला रवैया देखने को मिल रहा है जब कि जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में आदेश जारी करते हुए कहा है कि बारिश होने के पहले जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफ़ाई अभियान के तहत नालियों व तालाबो में जमा कचड़ा साफ कर जल निकासी की ब्यवस्था की जाए लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ताजा मामला जनपद के विजयीपुर ग्राम पंचायत गुरुवल के आने वाले जलन्धरपुर गाँव में इस कदर गन्दगी फैली हुई है कि गाँव में बसे लोगों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर बाकी नही है ग्रामीणों के बीच गाँव में गन्दगी को लेकर भारी आक्रोश जाहिर नजर आ रहा है नाली चोक होने के कारण गाँव के रहने वाले धर्मराज निषाद ,रामौतार निषाद, धनराज निषाद, मुरली निषाद, धर्मराज निषाद,व प्रभुदयाल, छोटा निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्की बारिश से हमारे कच्चे घरों के भीतर पानी भर जाता है न तो सकून से खाना खा पाते हैं और न ही चैन से सो पाते हैं सारी रात इसी चिंता के साथ जागते रहते हैं कि घर में जलभराव के साथ कही कच्ची दीवारे गिर जाए तो पूरा परिवार मलबे के ढेर में ही दब जाए ।
अगर समय रहते नालियों की सफाई नही कराई गई तो हम गरीबों का आशियाना उजड़ने में तनिक भी समय नही लगेगा रामदयाल निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में फैली गंदगी को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई है लेकिन प्रधान द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई यदि समय से गाँव में फैली हुई गन्दगी हटाई नही गयी तो बहुत जल्द उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *