जाली नोट छापने वाले गिरोह के 5 लोगों को क्राइम ब्रांच ने पकड़कर भेजा जेल, अन्य की तलास जारी
लखनऊ -:आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश लखनऊ के होटल पार्क व्यू इन में छप रहे थे जाली नोट, पांच लोग हुए गिरफ्तार ।

लखनऊ में गोमतीनगर क्षेत्र के विराजखंड स्थित होटल पार्क व्यू इन में जाली नोट छापे जा रहे थे। इसका खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच और मड़ियांव पुलिस ने सोमवार को जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच शातिरों को गिरफ्तार किया। गोंडा का रवि प्रकाश पांडेय और दिल्ली का विकास भारद्वाज गिरोह के सरगना हैं। रवि प्रकाश होटल का मैनेजर भी है और कमरे में ही उसने नोट छापने की मशीन भी लगा रखी थी। बाजार में जाली नोट खपाने के लिए गुर्गे रखे हुए थे। आरोपियों के पास से 3 लाख 20 हज़ार 800 रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजे दिया गया।
गिरोह में कई और सदस्य शामिल हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि टीम को जाली नोट छापने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस की एक टीम रविवार देर रात घैला पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार पुलिसकर्मियों को देखकर रुकी और तीन युवक बाहर उतरे। टीम ने पूछताछ शुरू की, इसमें प्रतापगढ़ निवासी विकास दुबे, इटौंजा का विकास सिंह और दिल्ली का विकास भारद्वाज शामिल था। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने बताया कि जाली नोट छापकर सप्लाई करते हैं। गिरोह में गाेंडा का रवि प्रकाश उर्फ अविनाश पांडेय और बाराबंकी के महाकोठी का उत्कर्ष द्विवेदी भी है। पुलिस ने इन दोनों को भी उठा लिया। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मड़ियांव में एफआईआर दर्ज कराई गई है।