जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य यूपी सरकार की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना में लगा रही है पलीता व कर रही हैं भारत स्काउट व गाइड संस्था विरोधी कार्य

जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज डॉ इंदू सिंह जी मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में लगा रही है पलीता और कर रही हैं भारत स्काउट और गाइड में संस्था विरोधी कार्य

शिवानी जैन एडवोकेट डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ ने बताया कि जिला आयुक्त गाइड / प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज डॉक्टर इंदू सिंह जी द्वारा प्राइवेंट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में किसी भी प्रशिक्षण से रोकना यानी कि माननीय मुख्यमंत्री उप संरक्षक भारत स्काउट और गाइड जी के उस आदेश की अवहेलना करना जिसमें वह बार – बार कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मगर भारत स्काउट और गाइड संस्था विरोधी कार्य भी वह कर रही है । क्योंकि इस संस्था में सभी को जुड़ने एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा गया है । जबकि डॉ इंदु सिंह ने दिनांक 9 मई 2023 को सभी के समक्ष यह कहा कि डॉ कंचन जैन को किसी भी प्रशिक्षण के लिए अनुमति नहीं । वर्षों से इसी तरह डॉक्टर इंदू सिंह जी ने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज से बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय चक्कर पर चक्कर डॉ कंचन जैन और उनके पिताजी के लगवाए , किराए भाड़े में हजारों रुपए खर्च भी कराएं , काम का नुकसान हुआ सो अलग । इसी तरह से वर्षों से डॉक्टर कंचन जैन को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है । जिला सचिव अलीगढ़ प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान जी के अनुसार जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त की नियुक्तियों में डॉक्टर इंदू सिंह जी की भी सहमति थी ।
डॉ इंदू सिंह की भारत स्काउट और गाइड में फर्जी नियुक्तियों में भी संलिप्तता प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के आदेशों की अवेहलना , संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेशों की अवहेलना , जिला मुख्यआयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ के आदेशों की अवहेलना , आदि भारत स्काउट और गाइड संस्था विरोधी कार्य है या नहीं । जिला आयुक्त गाइड / प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ डॉक्टर इंदू सिंह की जांच शुरू से अब तक के कार्यकाल की जानी आवश्यक है ।
डॉक्टर इंदू सिंह जी ने डॉ कंचन जैन को किसी भी प्रशिक्षण को करने के लिए अनुमति नहीं दी । जबकि डॉ कंचन जैन भारत स्काउट गाइड के सभी प्रशिक्षण अपने स्वयं के खर्चे से करती हैं । अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए या सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता की आय बढ़ाने के लिए भारत स्काउट गाइड प्राइवेट एनजीओ में चाहे फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जिनकी जांच चल रही है उनको अनुमति सरकारी सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण सरकारी राजस्व की हानि एवं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान करते हुए दी गई । सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता को सरकारी रिलीविंग किस शासनादेश के तहत डॉ इंदु सिंह जी ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दिलवाई । भारत स्काउट गाइड प्राइवेट एनजीओ के जिला कार्यालय बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज से पुष्टि करें । प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के आदेशों की अवहेलना करते हुए कम योग्यता वाले को जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त बना दिया जाता है । प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के पत्रांक संख्या सीजी -76 / 17 / 2007-08 दिनांक 12 सितंबर 2007 में स्पष्ट है सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता को जिला संगठन आयुक्त पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता । क्योंकि यह पद पूर्णकालिक है और मानदेय भी है । सभी सरकारी प्रधानाचार्य प्रवक्ता है इसीलिए जांच अधर में है । राज्य सूचना आयुक्त के आदेशानुसार जिला मुख्य आयुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ को जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत दिनांक 18 मई 2023 में दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार के अनुसार 24 घंटे में सूचनाएं देने के लिए कहा गया है लेकिन आज तक वर्षों से जन सूचना अधिनियम 2005 एवं प्रथम अपीलों का कोई जवाब नहीं दिया गया। डॉ इंदू सिंह, अंबुज जैन,डालेश काकंरान तीनों ही सरकारी प्रधानाचार्य ने आधी अधूरी सूचनाएं दीं लेकिन प्रथम अपील का आज तक कोई जवाब नहीं दिया।
ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि किसी की बेटी को उच्च शिक्षा प्रशिक्षण से न रोका जाए । बेवजह , अकारण ही इतना परेशान न किया जाए । झूठे तथ्यों को प्रस्तुत करके अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए किसी को पीछे न धकेला जाए । किसी को मानसिक रूप से प्रताड़ित न किया जाए ।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्टिक वूमेन चीफ

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *