डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी से मुलाकात कर उर्सला व हैलट दोनों हॉस्पिटलों की समस्या पर हुई चर्चा
September 15, 2022
No Comments
(कानपुर) आपको बता दें श्री मुरारी लाल अग्रवाल समाजसेवी जी ने कल 14 सितंबर को कानपुर के हैलट अस्पताल व उर्सला, दोनों हॉस्पिटल की समस्या लेकर डिप्टी सीएम मा. बृजेश पाठक जी से मुलाकात की दोनों हॉस्पिटलों की समस्या पे चर्चा की और समस्या का समाधान करने के लिए कहा उसमें अपना अच्छा बढ़कर सहयोग देने के लिए भी कहा माननीय डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया कुछ दिन में दोनों हॉस्पिटल की व्यवस्था पर और सुधार कराए जाने का आश्वासन दिया ।


Share This:-