ढोल नगाड़ा व भजन मंडली की ध्वनि के साथ रंगाछंग श्रद्धालुओं के द्वारा निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा
अरावली के मोडासा में नगराचार्य के लिए नगर के नाथ निकले थे
ढोल नगाड़ा व भजन मंडली की ध्वनि के साथ रंगाछंग श्रद्धालुओं के द्वार पर पहुंच गया।
भगवान जगन्नाथ की 41वीं रथ यात्रा मोडासा, अरावली में आयोजित हुई। भगवान की रथ यात्रा की शुरुआत मोडासा के बालकदासजी मंदिर से हुई। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ शहर की तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े।
Vardan India News (247)*
ढोल नगाड़ा, डीजे की थाप, भजन मंडली में श्रद्धालुओं का उत्साह, घुड़सवार और पुलिस की मौजूदगी, दुनिया की बेहतरीन सवारी। रथयात्रा के मुख्य आकर्षण शोभायात्रा, भजन मंडली, अखाड़ा, विभिन्न झांकियां रहीं। श्रद्धालुओं को मग और जम्बू का प्रसाद बांटा गया। रथयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए दही, जल और शरबत के स्टॉल भी लगाए गए थे। साथ ही वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए रथयात्रा में प्रसाद के रूप में पौधे भी बांटे गए।


