तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण एवं पांच दिवसीय हस्तशिल्प कला कार्यक्रम का हुवा समापन
तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण एवं पांच दिवसीय हसशिल्प कला की समापन कार्यक्रम गांव पांतिया अंजार कच्छ गुजरात मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय श्री मनोज भाई सोलंकी (सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख, अक्षय कृषि परिवार के ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं उद्योगपति), आदरणीय श्री शुभम जी C.C.O सूर्या स्टील भुज, आदरणीय श्री प्रमोद आसरे जी, सूर्या फाउंडेशन योजना नई दिल्ली एवं गांव के सरपंच आदरणीय श्री बाबू भाई ,आर्टिफिशल हस्तशिल्प प्रशिक्षका श्रीमती पूनम शुक्ला गुजरात प्रान्त के प्रमुख महिपत भाई, अजय भाई, जयदीप भाई, सचिन भाई एवं गांव के अन्य गणमान्य सेवाभावी, बच्चे एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री मनोज भाई द्वारा प्रकृति कृषि को से ग्राम विकास के साथ साथ पशुपालन के साथ समग्र विकास के विषय मे जानकारी दिये।



