थाना नौबस्ता पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरो को दबोचा, कोचिंग गई छात्रा से लूटा था मोबाइल

August 30, 2023 by No Comments

कानपुर – कोचिंग गई छात्रा से मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ मोबाइल और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद हुई है आफिस चौराहा पर वाहन चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को सूचना मिली की दो लडके जिन्होने कुछ दिन पहले 23 जुलाई को इण्डियन बैंक चौराहा के पास से एक छात्रा का मोबाईल लूटा था वह आज फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिये काले रंग की मोटर साईकिल हीरो इगनाईटर पर सवार होकर वाटर पार्क की तरफ से आ रहे हैं इस सूचना पर उपनिरीक्षक चेतन कुमार मय हमराही फोर्स के अभियुक्तगण विवेक माथुर पुत्र राजू माथुर निवासी 5 डी 639) आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष मोहन सविता पुत्र धर्मपाल सविता निवासी किराये का मकान 5ए/571 आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता कानपुर नगर मूल पता ग्राम सुनबरसा थाना सिबली जिला कानपुर देहात उम्र करीब 30 वर्ष को समय करीब 20.50 बजे भूरे पुरवा मोड के पास से गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 402/23 धारा 392/411 भादवि0 पंजीकृत है अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *