दीपावली पर्व पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार /संपादको को मिली एक नई सौगात -:

October 23, 2022 by No Comments

दीपावली पर्व पर नेशनल मीडिया प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार /संपादको को मिली खुशखबरी -:
संगठन से जुड़े हर पत्रकार व संपादकों को मिला दीपावली पर खुशी का तोहफ़ा ।
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा समाचार पत्र – पत्रिकाओं, सेटेलाइट चैनल, पोर्टल, सोशल मीडिया चैनल के उत्थान के लिए चलाया जा रहा मुहिम सार्थक होता दिखाई दे रहा है जिसमें पहला चरण सार्थक हो चुका है । बांकी दो चरण और शेष हैं जिसमें सभी संपादक को अपने अपने न्यूज पेपर, चैनल, पोर्टल का पंजीयन डिटेल्स भेजना है । तीनों चरण पूर्ण होने पर प्रत्येक संस्थान को जनपदवार पचास हजार से पांच लाख तक का अनुदान मिल सकता है जो कि दूसरा चरण पूर्ण होते ही निर्धारित हो जायगा कि कितना राशि किसको मिलेगा, वेब पोर्टल से लेकर टीवी चैनल तक अलग अलग फंड निर्धारित हो सकता है ।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी जी ने बताया कि अभी तक हमारा प्रेस क्लब अपने संगठन से जुड़े पत्रकार व समाजसेवकों को निशुल्क बीमा फंड, निशुल्क स्वास्थ्य फंड, बिना ब्याज का पर्सनल व व्यापार लोन तथा पत्रकार पेंशन के लिए कार्य कर रहा था अब संगठन से जुड़ें सम्पूर्ण देश के समाचार पत्र – पत्रिका, टीवी चैनल, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया चैनल सभी को प्रेस क्लब समाचार सहयोग के लिए एक निर्धारित फंड मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं जिससे सभी को समाचार प्रकाशनार्थ आर्थिक मजबूती मिलेगी और संपूर्ण देश का यह पहला संगठन होगा जो पत्रकार व सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ साथ संस्थानो को भी सहयोग प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभा सकेगा ।
वहीं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन निरंतर पत्रकार, समाजसेवकों, संस्थाओं की प्रगति के लिए काम कर रहा है जिसके उत्थान के लिए सीएसआर फंड हेतु कंपनी के केंद्रीय कार्यालय पर बैठक संपन्न हो चुकी है जिसमें सहयोग फंड हेतु संगठन से जुड़े सभी समाचार पत्र – पत्रिकाओं, वेब पोर्टल, टीवी चैनल, सोशल मीडिया चैनल इत्यादि की जानकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ समिलित किया जाना प्रस्तावित हुवा है जिसे दीपावाली के बाद समिलित किया जाएगा हमारे प्रपोजल को फंड कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है जो बड़े ही गौरव की बात है ।
दीपावली से पहले प्रथम चरण पूर्ण होने से संगठन को हरी झंडी मिल गई है जैसे ही इसकी सूचना संगठन से जुड़े न्यूज संपादक व पत्रकारों, संस्थान संचालकों को मिली सभी सदस्य व पदाधिकारियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और इसे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद समझकर दीपावली की सौगात समझकर उत्साहित हुवे ।
इस खुशी के अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट राहुल पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव शिवकुमार पारासर, प्रदेश सलाहकार एडवोकेट महेन्द्र सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पंकज बारेठ, आसाम प्रदेश अध्यक्ष अबू सैयद, यूपी प्रदेश अध्यक्ष उमेश, भार्गव, उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष व सचिव जितेंद्र कुमार व कुमार नंदा, गुजरात प्रदेश से कादर डामरी, भरत ठाकोर, सलीम टिंटोइया, बिहार प्रदेश से अमित, डॉ. बिपिन बिहारी, मध्यप्रदेश से विजय राजपूत, झारखंड से विकास, जम्मू कश्मीर से उमर खान, पंजाब से अजय, हरियाणा से विष्णू, तमिलनाडु से विवेक, राजस्थान से कुलदीप, महाराष्ट्र से गोविंद, दीपक, सहित सभी प्रदेशों की टीम के साथ साथ कानपुर जिलाध्यक्ष रूपन वर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश तोमर, राजू गुप्ता सहित हजारों सदस्य व पदाधिकारियों ने हर्ष महसूस किया ।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *