दो लैपटॉप,नगदी व जेवरात के साथ पुलिस ने किया दो चोरों को गिरफ्तार
May 20, 2023
No Comments
कालपी कोतवाली पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता शातिर चोर दो लैपटॉप,नगदी व जेवरात के साथ पुलिस किया ने किया गिरफ्तार । पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने किया कालपी की तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा ।
पकड़ा गया चोर सोनू पुत्र सुधाकर सिंह निवासी तरकऊ थाना कुर्रा मैनपुरी को किया गिरफ्तार एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस भी बरामद ।
चोरी की घटना में शामिल दो अन्य आरोपी जितन्द्र पुत्र राजपाल निवासी विष्णु नगला लाइन पार्क फिरोजाबाद व राजा पुत्र राम लखन निवासी सरसेला हाल निवास चनौरा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद भागे हुये है।लेकिन दोनों अन्य मामलों में फिरोजाबाद पुलिस जेल भेज चुकी है।

Share This:-