नवआगंतुक चौकी प्रभारी का नेशनल मीडिया प्रेस क्लब व हिन्दी दैनिक राष्ट्र संदेश टीम की तरफ से स्वागत एवं सम्मान सहित शिष्टाचार पूर्ण भेंट की
April 11, 2023
No Comments
हिंदी दैनिक राष्ट्र संदेश समाचार पत्र के संपादक प्रशांत शर्मा ने फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह चौकी में नवआगंतुक चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा जी का नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की टीम की तरफ से स्वागत एवं सम्मान कर उनसे शिष्टाचार पूर्ण भेंट की!
इस शिष्टाचार पूर्ण स्वागत एवं सम्मान में मुख्य रूप से हिंदी दैनिक राष्ट्र संदेश संपादक एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सदस्य प्रशांत शर्मा,हिंदी दैनिक राष्ट्र संदेश समाचार पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सदस्य रोशन लाल सोनी,अपराध संवाददाता साकिब हुसैन,तहसील ब्यूरो फतेहपुर गुलाब हुसैन एवं क्राइम ब्यूरो शिवपूजन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे!


Share This:-