नेशनल मीडिया प्रेस क्लब अपने सदस्यों व पदाधिकारियों को स्वरोजगार योजना से जोड़कर करेगा आर्थिक रूप से मजबूत व प्रदान करेगा सामाजिक सुरक्षा
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की बैठक कानपुर मुख्यालय में आयोजित की गई आज की बैठक में संगठन से जुड़े सभी सदस्यों व पदाधिकारियों हेतु आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु स्वरोजगार योजना से जोड़ने व डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने पर विस्तार से चर्चा की गई, इसके साथ ही संगठन द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करने व आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कुछ विशेष कार्यक्रम बनाए गए और कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई । संगठन से जुड़ें सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के लिए बनाए गए आर्थिक प्लेटफॉर्म की प्रशंसा करते हुए सभी ने संगठन के विषय में कहा कि यह भारत में मीडिया जगत का पहला संगठन है जो एकता, भाईचारा, सुरक्षा के साथ साथ आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल मीडिया प्रभारी सन्तोष कुशवाहा, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, राहुल कुशवाहा, सौरभ वर्मा, अमरदीप वर्मा, रोहित बनोदिया, मुनेश शर्मा, राहुल कुमार, अमित कुमार इत्यादि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।


