नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सरताज भारत जैसे बड़े देश में बिना पैसे के इत्र की तरह अपनी मेहनत, लगन व ईमानदारी से चारो ओर खुशबू बिखेर रहे हैं – जागेश्वर फौजी
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब परिवार की बैठक आयोजित की गई आज बैठक शुरू करने से पूर्व सृष्टि रचयिता महान शिल्पकार श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। संगठन के माध्यम से निरंतर देश व समाज हित में कार्य कर रहे सदस्यों व पदाधिकारियों की कार्यशैली को देखते हुए पदभार सौंपा गया।

आपको बता दें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब परिवार में शामिल हुवे देश के सेवानिवृत सिपाही जागेश्वर फौजी को यूपी के फतेहपुर जनपद से जिला उपाध्यक्ष के पद पर ज़िम्मेदारी सौंपी गई, देश के सिपाही जागेश्वर फौजी ने बताया कि देश की सेवा करते हुए उन्हें गर्व महसूस होता रहा जब वो सेवानिवृत हो गए तब उन्होने फतेहपुर जनपद के ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय में अपनी सेवा प्रदान दी इसके बाद देश व समाज के लिए कलम का सिपाही बनने हेतु केकेडी न्यूज चैनल को ज्वाइन करने के उपरांत नेशनल मीडिया प्रेस क्लब परिवार में सदस्यता प्राप्त की। आगे उन्होंने कहा कि देश का सिपाही होने के नाते मैं कह सकता हूं कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब परिवार में रहते हुए जैसे मैंने देश की सेवा की है वैसे ही अब मै देश व समाज की सेवा इस संगठन के माध्यम से पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर सकूंगा। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन बिना किसी भेदभाव के देश व समाज प्रगति के लिए संपूर्ण भारत में निरंतर कार्य कर रहा है संगठन द्वारा समय समय पर सदस्य व पदाधिकारियों की कार्यशैली को देखते हुए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पदभार सौंपा जाता है आज यूपी फतेहपुर जनपद में केडीडी लाइव न्यूज चैनल तहसील संवाददाता जागेश्वर फौजी को जिला उपाध्यक्ष तथा भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. बिपिन बिहारी जी को बिहार राज्य के जनपद मुजफ्फरपुर से जिलाध्यक्ष के पद पर ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।


डॉ. बिपिन बिहारी पिछले एक वर्ष से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में जिला सचिव के पद पर कार्यरत थे जिनकी संगठन के प्रति कार्य निष्ठा देखकर पदोन्नति की गईं हैं।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा, कानपुर जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, फतेहपुर जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर फौजी, अमर वर्मा, राहुल कुशवाहा, नितिन कुमार, पवन कुमार, राजकुमार, एस के मिश्रा जी इत्यादि लोग रहे उपस्थिति रहे।
Vardan India News (247)*
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के संस्थापक एम डी शर्मा की तारीफ करते हुए सेवानिवृत देश का सिपाही जागेश्वर फौजी ने कहा कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के (मंदिर रूपी) कार्यालय के पुजारी बेहद ईमानदार, कर्मठ संघर्ष सील, निडर, जुझारू, जांबाज, कलम के पक्के सिपाही और अपनी उम्र को छुपा कर रखने वाले अपनी मंद मंद मुस्कान और मृदुल वाणी से बिना पैसे के दुनिया खरीदने की ताकत रखने वाले माननीय सम्माननीय अनुकरणीय भेदभाव की भावनाओं से रहित श्रीमान नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सरताज और पुजारी एमडी शर्मा जी को मैं अपने साथ-साथ देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के एंकर और अपने जान की बाजी लगाकर मैदान में काम करने वाले देश के उन जांबाज पत्रकार बंधुओ की तरफ से तहे दिल बंदन और अभिनंदन इसलिए करता हूं कि मुझे मेरी ईमानदारी पर गर्व था लेकिन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के संस्थापक को देखने और परखने के बाद अपने से बहुत आगे पाया इसलिए अपने राष्ट्र के सभी पत्रकार बंधुओ से यह कहने में संकोच नहीं करूंगा कि आप एक बार अगर समय लगे तो उत्तर प्रदेश के जाने-माने शहर कानपुर में उनसे मिलने की कोशिश जरूर करें उनसे जो मिला वह उनका सौभाग्य है और जो नहीं मिला वह उनका दुर्भाग्य है सदस्यता लेने के लिए तो उनके पास बहुत लंबी लाइन है और यदि आप सदस्यता लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको भी लाइन में लगना ही पड़ेगा दोस्तों 20 साल भारतीय थल सेना 5 साल ECHS और 10 साल ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय यानी 35 साल कि सर्विस और 60 साल की उम्र में ऐसा बंदा नहीं देखा जो इतनी कम उम्र में भारत जैसे बड़े देश में बिना पैसे के इत्र की तरह अपनी महक बिखेर रहा हो एक सैनिक होने की नाते मैं झूठी बातों पर विश्वास नहीं करता। ना ही झूठी बातों को बयां करता हूं इस लेख में मैंने जो भी लिखा है वह सत्य है क्योंकि मेरी लेखनी रूपी किताब में सत्य ईमानदारी और मेहनत के अलावा अन्य किसी चीज को लिखने की जगह नहीं है।
जय हिन्द
जागेश्वर फौजी,
पत्रकार केकेडी न्यूज फतेहपुर
जिला उपाध्यक्ष (NMPC)
जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
