नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आगामी “स्वागत एवं सम्मान समारोह” कार्यक्रम को लेकर की गई प्रेसवार्ता
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मुख्यालय में आगामी कार्यक्रम स्वागत एवं सम्मान समारोह पर विस्तार से चर्चा की गई व प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय कमेटी ने मीडिया को बताया कि उनका संगठन पत्रकारों, अधिवक्ताओ व समाजसेवियों के साथ साथ शासन प्रशासन के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को निरंकार पैलेस फजलगंज कानपुर में आयोजित कर रहा है।
बैठक में सभी सदस्य व पदाधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर कार्यभार व जिम्मेदारी भी सौंपी गई, बैठक में प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष महेश शास्त्री, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, जिला प्रचार मंत्री सुहेल मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष केशव तिवारी, पवन तिवारी, राजकुमार, शैलेश कुमार कुशवाहा, सौरभ वर्मा, डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, अयान अली, विकास वर्मा, अमित वर्मा, शिवम वर्मा, हेमंत गुप्ता, आकाश वर्मा, आलोक कठेरिया, अशोक कुमार कुरील, मोहम्मद शादाब, सुनील कुमार, रोहित बानोदिया, आमिर हुसैन, रूपेश कुमार, दीपांशू सिंह, इत्यादि सदस्य व पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लेकर कार्यकृम की रूप रेखा तय की ।
