नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने कानपुर के अधिवक्ताओं को दिया पूर्ण समर्थन

कानपुर में आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रधान कार्यालय मंडी समिति नौबस्ता कानपुर में एक विशेष राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। कानपुर में अधिवक्ताओं की 25 दिन से लगभग चली आ रही हड़ताल के विषय में चर्चा की गई और जिला जज संदीप जैन के अमर्यादित टिप्पणी व अधिवक्ताओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की आलोचना की गई। बैठक में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम डी शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आज अधिवक्ताओं के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है ऐसा दुर्व्यवहार अक्सर हम सबको भी देखना पड़ता है। अधिवक्ता कोर्ट का अधिकारी होता है जो समाज को न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है। समाज के हर वर्ग के लिये सहायता करने वाला अधिवक्ता कानपुर में अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हैं. यह जीवन्ता का प्रतीक हैं। नवोदित पत्रकारों अधिवक्ताओं व समाजसेवियों का विशाल राष्ट्रीय संगठन कानपुर के अधिवक्ताओं द्वारा लड़ी जा रही मान सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई में कानपुर के अधिवक्ताओं के साथ हैं और कानपुर के अधिवक्ताओं कों समर्थन देता हैं। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय महामंत्री उमाशंकर त्यागी एडवोकेट व राष्ट्रीय सलाहकार ज्ञानेन्द्र कटियार, प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह तोमर ने कहा की वह एक अधिवक्ता होने के नाते हर प्रकार से अपने अधिवक्ता साथियों के साथ हैं और नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर प्रकार से अधिवक्ताओं के साथ इस सम्मान की लडाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने कों कृत संकल्पित हैं। आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री उमाशंकर त्यागी एडवोकेट. राष्ट्रीय सलाहकार ज्ञानेन्द्र कटियार एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा. मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह तोमर एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष केशव तिवारी, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, राजकुमार सैनी. शैलेन्द्र शुक्ला. आकाश वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *