नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में फतेहपुर जिलाध्यक्ष बनाए गए अमर उजाला के तहसील संवाददाता पवन कुमार सिंह

August 31, 2022 by No Comments

आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा नौबस्ता कार्यालय में दर्जनों पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री उमाशंकर त्यागी एडवोकेट व संपादक दैनिक उपदेश टाइम्स द्वारा की गई ।
महामंत्री एडवोकेट त्यागी जी ने बताया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब भारतीय न्यास अधिनियम के आधीन भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है और सरकारी गैर सरकारी कार्यों व मिलने वाले दान व अनुदान से समाज के हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करता है । त्यागी जी ने सभी उपस्थित पत्रकारों को सुरक्षा के साथ साथ ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी और बताया कि आज पत्रकार संगठित नहीं है जिसके कारण आए दिन पत्रकारों पर हमले होते हैं और पत्रकार असुरक्षित महसूस करता है । आज जरूरत है संगठित होने की और एक दूसरे के साथ खड़े होने की । नेशनल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार और समाज सुरक्षा के लिए निरंतर काम कर रहा है जिसकी वजह से भारत के हर राज्य में संगठन अपने दायित्व की भूमिका निभा रहा है ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुवे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने बताया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब अन्य संगठनों से अलग काम कर रहा है भारत का यह एक पहला संगठन है जो अपने पदाधिकारियों को बीमा सुरक्षा, आर्थिक व समाजिक सुरक्षा व सहयोग, स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा व पारिवारिक सुरक्षा के साथ साथ आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम करता है । इस संगठन में कोई भी पत्रकार, समाजसेवी व्यक्ति, अधिवक्ता, सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी, सामाजिक संस्थान हमारे साथ जुड़कर एक दूसरे की मदद करते हुए समाज के हर वर्ग के लिए सामाजिक रुप से कार्य कर सकते हैं ।
श्री शर्मा ने बताया कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब हर ग्राम पंचायतों में अपना एक ग्राहक सेवा केंद्र भी संचालित कर रही है जहां पर ग्राम पंचायतस्तर पर ही लोगों की समस्याएं दूर की जा सके साथ में सदस्यों को एक आर्थिक संसाधन मिल सके इस केंद्र द्वारा हर जिले में लगभग १००० सदस्यों को स्वरोज़गार मिल जायेगा और केवल उत्तरप्रदेश में पछत्तर हजार बेरोजगारों को स्वरोजगार का संसाधन मिल जायेगा और वह अपने व अपने परिवार का रोजी रोटी चला सकेगा जबकि पूरे भारत में कम से कम २५ लाख लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने का सुनहरा मौका मिलेगा जिससे देश की बेरोजगारी में काफी सहयोग मिल सकेगा ।
वही दूसरी ओर पत्रकार सुरक्षा हेतु १०% का योगदान केंद्र करेगा जिससे हमारे सभी पत्रकार बंधुओ को हर प्रकार से सुरक्षा व सहयोग के साथ साथ मान सम्मान व पुरस्कार भी मिल सकेगा ।
वहीं संगठन को मजबूत बनाने हेतु खागा फतेहपुर से अमर उजाला के तहसील संवाददाता पवन कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष फतेहपुर बनाए जानें पर सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की । सभी आए हुवे अतिथियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रमाणपत्र व कलैंडर देकर सम्मानित किया ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से एडवोकेट उमाशंकर त्यागी महामंत्री व संपादक दैनिक उपदेश टाइम्स, एम डी शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष व संपादक वरदान इंडिया न्यूज़, पृथ्वीराज संवाददाता एनएमपीसी न्यूज, उपदेश टाइम्स से दीपक कुमार, अभय कुमार, आकाश किशन, आशीष गुप्ता, पी. डी. यादव, पंकज सिंह, अनिरुद्ध मौर्या आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *