नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व पर पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व पर पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे के विरोध में कानपुर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया तथा देश व समाज का सजग प्रहरी पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए अक्सर मनगढंत तहरीर लेकर फर्जी एफ आई आर दर्ज कर ली जाती है, पुलिस की इसी कार्यप्रणाली से आक्रोशित होकर पत्रकारों ने आज पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर पुनः देश मोर्चा समाचार पत्र के संवाददाता दिग्विजय सिंह व अशवनी पासवान के मामले में जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है बताते चलें कि हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र स्थित घण्टाघर में बने के.डी.ए. द्वारा घोषित बिहारी होटल की अवैध बिल्डिंग की खबर चलाये जाने से खिसियाये होटल की मालकिन अजन्ता साहू ने पत्रकार दिग्विजय सिंह व अशवनी पासवान पर पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए आई.जी.आर.एस.में शिकायत दी थी तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रभाशंकर ने भी पूरी फुर्ती के साथ मामले की एफ आई आर दर्ज कर ली थी और आनन फानन में शिकायतकर्ता के कर्मचारियों व घर के ही सदस्यों के बयान को आधार बनाकर चार्जशीट दाखिल कर दी थी पत्रकार दिग्विजय सिंह ने बताया कि आज इस घटना क्रम से नाराज पत्रकार साथियो के साथ दोबारा जाँच कराने के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया है कि हमे पूरा विशवास है कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अपनी जाँच कर निस्पक्ष कार्यवाही करेगी।
पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के कानपुर मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा आज पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें हो रहे हैं जबकि पुलिस अच्छे से जानती है कि एक सच्चा पत्रकार जब किसी अपराधी दबंग के खिलाफ कुछ खबर चलाता है तो वो अपराधी व्यक्ति पत्रकार को फंसाने के लिए अनेक प्रकार से साजिश रचते हैं ऐसे में पुलिस को अपराधियों का साथ नही देना चाहिए। यदि पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे व पुलिस उत्पीड़न बंद नही किया गया तो संगठन संपूर्ण भारत में अपराध के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगा ।
ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार साथी रहे उपस्थित।
उक्त प्रकरण की जांच कराने व न्याय प्रदान करने के संबंध में पुलिस आयुक्त कार्यालय स्टॉप अशोक कुमार सिंह ने दिग्विजय सिंह के संबंध में मीडिया से कही ये बात

